उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने उमरिया जिले के ग्राम पंचायत घुनघुटी में जल क्रांति अभियान के अंतर्गत कराए जा रहे जल पुनर्भरण कार्यों एवं जल संरचनाओं की साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ग्राम पंचायत घुनघुटी में ग्रामीण श्री धर्मेंद्र परस्ते के कुएं में कराए गए जल पुनर्भरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ग्रामीण धर्मेंद्र एवं उनके परिजनों द्वारा जल संरक्षण एवं उनके संवर्धन के महत्व को समझते हुए निजी कुएं में जल पुनर्भरण संरचना बनाए जाने पर उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की।

Home
मध्य प्रदेश
कमिश्नर ने घुनघुटी में जल पुनर्भरण संरचनाओं का किया निरीक्षण स्टॉप डेम की साफ सफाई करने के दिए निर्देश