प्रशासन ने की कुख्यात सटोरिये के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्यवाही. - DIGITAL MIRROR

BREAKING

प्रशासन ने की कुख्यात सटोरिये के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्यवाही.

  





जबलपुर-

माफिया विरोधी अभियान के तहत तीन दिन के भीतर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा आज सोमवार को एक और बड़ी कार्यवाही की गई । सुबह शुरू हुई इस कार्यवाही में कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर के सिंघई कॉलोनी निवाडगंज में करीब 600 वर्ग फुट भूमि पर बिना अनुज्ञा के बने भू-तल सहित तीन मंजिला को जमींदोज किया जा रहा है ।

       नायब तहसीलदार आधारताल सुरेश सोनी के अनुसार अवैध कमाई से बनाये गये इस भवन की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है । दोनों ओर बने मकानों की सुरक्षा को देखते हुये इस अवैध निर्माण को तोड़ने में बायब्रेटर, कटर और हथौड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि नरेश ठाकुर ऊपर मारपीट, बमबाजी और जुआं-सट्टा के 59 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध है ।

         कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी एवं नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में प्रारम्भ की गई कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, नायब तहसीलदार आधारताल सुरेश सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Pages