जबलपुर-
कलेक्टर
सौरभ कुमार सुमन ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में आम
नागरिकों से प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा व्हीसी के
माध्यम से की । श्री सुमन ने अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता
से करने के निर्देश देते हुये अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और
जाति प्रमाण पत्रों से सबंधित प्राप्त आवेदनों तथा अभियान अवधि के पूर्व दर्ज हुये
आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी ।
कलेक्टर
श्री सुमन ने व्हीसी में सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि उन्हें
अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में आयोजित किये
जा रहे शिविरों पर लगातार नजर रखनी होगी तथा प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की
प्रतिदिन पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करनी होगी । उन्होंने अपर कलेक्टरों को भी
नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुये कहा कि वे खुद भी अभियान के तहत
प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की स्थिति की दिन-प्रतिदिन समीक्षा करेंगे ।
कलेक्टर ने व्हीसी में
सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की ।
उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी मुख्यमंत्री जन
सेवा अभियान के दूसरे चरण का घटक है, अधिकारियों को इस ओर भी खास ध्यान देना होगा
और आवेदकों की संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण करना होगा । उन्होंने अभियान
अवधि के पूर्व सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण को भी प्राथमिकता
देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। व्ही सी में अपर कलेक्टर एवं एसडीएम भी
जुड़े थे।