चार संभागों के 21 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल. - DIGITAL MIRROR

BREAKING

चार संभागों के 21 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल.

 

जबलपुर-

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जबलपुर में गुरुवार 18 मई को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा । एक दिन की इस वर्कशॉप में प्रदेश के चार संभागों के 21 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल होंगे।

       जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार होटल कल्चुरी में सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाली इस वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग के ईव्हीएम डायरेक्टर एस सुंदर राजन, अपर सचिव ओपी साहनी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ललित मित्तल एवं सतीश कुमार भी शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी  वर्कशॉप में मौजूद रहेंगे। एफएलसी वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के आये प्रशिक्षकों द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पेट मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा ईव्हीएम सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

       एफएलसी वर्कशॉप में हैण्डस-ऑन ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इसमें लगभग दस ईव्हीएम मशीनें एवं इतनी ही व्हीव्ही पेट मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा। इन मशीनों को आज बुधवार की शाम राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईव्हीएम वेयर हाउस से बाहर निकाला गया ।

एफएलसी वर्कशाप में जिन 21 जिलो के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल होंगे, उनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ, निवाडी, पन्ना एवं दमोह जिले शामिल है।

Pages