पक्षियों की जिदगी बचाने को सकोरो में रखा दाना-पानी - DIGITAL MIRROR

BREAKING

पक्षियों की जिदगी बचाने को सकोरो में रखा दाना-पानी

 







अमखेरा स्थित राजुल ड्रीम सिटी में रविवार को पक्षियों के लिए पानी के 200 सकोरे वितरित किए गए। ये पानी के सकोरे कॉलोनी के ही ट्री रेंजर्स ग्रुप के द्वारा वितरित किए गए। सकोरे वितरित करने के साथ-साथ ट्री रेंजर्स के सदस्यों ने राजुल ड्रीम सिटी के पार्क में कई जगह पानी के सकोरे रखें। इस अवसर पर ट्री रेंजर्स के सदस्यों ने कहा कि दिनोंदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। ट्री रेंजर्स के द्वारा पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित करके एक अच्छी पहल की जा रही है। पानी के सकोरे वितरित करने से लोगों में पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता आएगी।

Pages