जबलपुर-
जनजातीय कार्य विभाग
के तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति
प्रदान की गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज गुरुवार को इन तीनों आश्रितों को
अनुकंपा नियुक्ति के आदेश सौंपे।
प्रभारी सहायक आयुक्त
जनजातीय कार्य विभाग पी.के. सिंह के अनुसार विभाग में पदस्थ रहे स्व. श्री चंदन सिंह मरावी के पुत्र कमलेश सिंह मरावी को रसोईया के पद पर
शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मझौली, स्व. श्री भैयालाल
कुसरे के पुत्र अंकित कुसरे को पानीवाला के पद पर आकांक्षा योजना बालक छात्रावास
रामपुर एवं स्व. श्री इंदरसिंह
ओटियाम के पुत्र राजेन्द्र सिंह ओटियाम को पानीवाला के पद पर शासकीय आदिवासी आश्रम
शाला खंदिया में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर पदस्थ किया गया।
तीनों आश्रितों को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. द्वारा नियुक्ति आदेश प्रदान किये जाने पर जनजातीय
कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त पी.के. सिंह क्षेत्र
एवं क्षेत्र संयोजक सुरभित अग्रवाल
उपस्थित भी थे।