जबलपुर-
अब मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के साथ हाथ मिलाकर देश के कई राज्य काम कर रहे हैं। रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के अंतर्गत योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समन्वयन विषय पर दो दिवसीय कार्य शाला के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए संचालक कौशल, एमपीटीबी डॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के अंतर्गत किये जा रहे समुदाय आधारित नवाचारी प्रयासों को अन्य राज्य भी स्वीकार कर रहे हैं। वह एमपीटीबी के साथ अनुबंध कर पर्यटन क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
एमपीटी के कलचुरी रेसीडेंसी में आयोजित कार्यशाला में जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) के नोडल अधिकारी हेमंत सिंह ने ग्रामीण पर्यटन और इसके विविध आयाम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा शहरी पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति बेहद आकर्षित करती है।
होम स्टे के लिए कैसे करें पंजीयन
एमपीटीबी के सलाहकार कौशल प्रशांत चिरौल्या ने होम स्टे, फॉर्म स्टे, ग्राम स्टे तथा ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के लिए पंजीयन और इसके लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी दी। एमपीटीबी के सलाहकार प्रशिक्षण अमित सिंह ने स्वच्छ पर्यटन स्थल और पर्यटकों के आचरण जैसे विषयों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में एमपीटीबी के सयुंक्त संचालक पी के सिन्हा, सीधी से आए डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जुबिन शालू, सलाहकार, संस्थागत निर्माण, यू एन वीमेन्स की प्रतिनिधि वर्षा सिंह, अजय कृष्ण, सलाहकार पर्यटन, एमपीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक के एल पटेल, एमपीटीबी के सलाहकार जेंडर डॉ आलोक चौबे सहित 18 जिलों के अधिकारी और परियोजना सहयोगी संस्थाओं के प्रीतिनिधि मौजूद थे। महिला सुरक्षित पर्यटन पर कार्यशाला आज कलेक्टर इलैया राजा टी की उपस्थिति में रविवार को महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल पर कार्यशाला का आयोजन होगा। महिलाओं का पर्यटन स्थलों पर फुटफॉल बढ़ाने स्थानीय समुदाय के नवाचार से प्रतिभागी अवगत होंगे।
एमपीटीबी से हाथ मिलाकर पर्यटन क्षेत्र में काम कर रहे कई राज्य
रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के तहत योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जबलपुर, 29 अक्टूबर, 2022
अब मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के साथ हाथ मिलाकर देश के कई राज्य काम कर रहे हैं। रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के अंतर्गत योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समन्वयन विषय पर दो दिवसीय कार्य शाला के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए संचालक कौशल, एमपीटीबी डॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के अंतर्गत किये जा रहे समुदाय आधारित नवाचारी प्रयासों को अन्य राज्य भी स्वीकार कर रहे हैं। वह एमपीटीबी के साथ अनुबंध कर पर्यटन क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
एमपीटी के कलचुरी रेसीडेंसी में आयोजित कार्यशाला में जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) के नोडल अधिकारी हेमंत सिंह ने ग्रामीण पर्यटन और इसके विविध आयाम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा शहरी पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति बेहद आकर्षित करती है।
होम स्टे के लिए कैसे करें पंजीयन
एमपीटीबी के सलाहकार कौशल प्रशांत चिरौल्या ने होम स्टे, फॉर्म स्टे, ग्राम स्टे तथा ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के लिए पंजीयन और इसके लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी दी। एमपीटीबी के सलाहकार प्रशिक्षण अमित सिंह ने स्वच्छ पर्यटन स्थल और पर्यटकों के आचरण जैसे विषयों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में एमपीटीबी के सयुंक्त संचालक पी के सिन्हा, सीधी से आए डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जुबिन शालू, सलाहकार, संस्थागत निर्माण, यू एन वीमेन्स की प्रतिनिधि वर्षा सिंह, अजय कृष्ण, सलाहकार पर्यटन, एमपीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक के एल पटेल, एमपीटीबी के सलाहकार जेंडर डॉ आलोक चौबे सहित 18 जिलों के अधिकारी और परियोजना सहयोगी संस्थाओं के प्रीतिनिधि मौजूद थे। महिला सुरक्षित पर्यटन पर कार्यशाला आज कलेक्टर इलैया राजा टी की उपस्थिति में रविवार को महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल पर कार्यशाला का आयोजन होगा। महिलाओं का पर्यटन स्थलों पर फुटफॉल बढ़ाने स्थानीय समुदाय के नवाचार से प्रतिभागी अवगत होंगे।