विधायक श्री तिवारी की उपस्थिति में बरेला
में भी आयोजित किया गया समारोह
जबलपुर, 29
अक्टूबर, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने
आज जबलपुर जिले के बरेला में बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का वर्चुअल भूमिपूजन किया।
सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन के अवसर पर बरेला में भी समारोह का आयोजन किया गया।
विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित
इस समारोह में सीएम राइज स्कूल भवनों के भूमिपूजन के इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय
समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
बरेला में आयोजित भूमिपूजन समारोह में
बताया गया कि सर्व-सुविधा और सर्व संसाधनयुक्त सीएम राइज
स्कूल भवन का निर्माण करीब 33 हजार 283 वर्गमीटर भूमि पर किया जायेगा। बरेला में सीएम राइज स्कूल के लिए करीब
10 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। जहां विद्यालय भवन में स्मार्ट क्लासेज,
लायब्रेरी और प्रयोगशालाएं बनेंगी, वहीं विद्यालय
परिसर में बास्केटबॉल, बालीबॉल कोर्ट, मल्टी
स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण भी किया जायेगा। प्रिंसिपल और शिक्षकों के आवासीय
भवन भी विद्यालय परिसर में बनेंगे। बताया गया कि बरेला में सीएम राइज स्कूल भवन और
अन्य सुविधाओं के विकास पर करीब 32 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत आयेगी। विद्यालय भवन का निर्माण मध्यप्रदेश भवन विकास निगम
द्वारा किया जायेगा।
बरेला से सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी भी मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने विभिन्न
प्रतियोगिता के विजेता स्कूली बच्चों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये। उन्होंने
भूमिपूजन समारोह को संबोधित भी किया।