दिल्ली: हिंसा प्रभावित इलाकों में कल तक हथियार लेकर घूम रहे थे उपद्रवी, पुलिस सावधान - DIGITAL MIRROR

BREAKING

demo-image

दिल्ली: हिंसा प्रभावित इलाकों में कल तक हथियार लेकर घूम रहे थे उपद्रवी, पुलिस सावधान

 


.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgth-thPS3FJl-MTGds6u1bCningkq8428CyVcq6ycgQEzftIvAzpCc63c1_qvqJO5Y9uURQXHp2IyzrQYo4pMw6ZNXZ9enDbHSXOsVFHkiQQKTGuKdHCvjskBPFizLLezyoONAnbAHPu4/


दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हुई हिंसा में उपद्रवियों की ओर से अवैध पिस्टल का जमकर इस्तेमाल किया गया। प्रभावित और आसपास के इलाकों में शनिवार तक उपद्रवी हथियार लेकर घूमते रहे। पुलिस ने इन इलाकों से 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है जो पिस्टल लेकर घूम रहे थे। 


 

पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर मकसद की जानकारी हासिल कर रही है। हालांकि पकड़े गए कुछ आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। उत्तर-पूर्वी जिले में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पथराव के साथ-साथ जमकर गोलीबारी की थी। पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि उपद्रवियों में जिले के कई गैंग के बदमाश शामिल थे। जिनके पास पहले से हथियार थे। 

हिंसा के मामले में पकड़े गए कुछ आरोपियों ने खुलासा किया है कि आपराधिक चरित्र के लोगों ने ही उपद्रवियों को हथियार मुहैया कराए थे। जिसको देखते हुए पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई। हिंसा के बाद से पुलिस ने वेलकम, सोनिया विहार, उस्मानपुर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी, विवेक विहार, ज्योति नगर, नंदनगरी, हर्ष विहार सहित अन्य इलाकों से अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

वो लोग हिंसा प्रभावित इलाके या उसके आस पास के इलाकों में पिस्टल लेकर घूम रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन आरोपियों से पिस्टल बरामद किए गए हैं उसमें से ज्यादातर के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *