बाल श्रम रोकने और बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं सतर्कता समिति की बैठक संपन्न. - DIGITAL MIRROR

BREAKING

बाल श्रम रोकने और बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं सतर्कता समिति की बैठक संपन्न.

  

श्रमिकों को श्रम कानूनों की जानकारी देने हेल्पलाइन नम्बर जारी.

जबलपुर

बाल श्रम रोकने तथा बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिये गठित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में पलायन करने वाले श्रमिकों को श्रम कानूनों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने दूरभाष 0761-2640030 को हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी किया गया।

      बैठक में श्रीमती सिंह ने हेल्पलाइन नंबर पर श्रमिकों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सहायता अधिकारी को समस्त ब्लॉकों में श्रम निरीक्षकों के साथ एक-एक पेरालीगल वालेंटीयर नियुक्त करने के निर्देश दिए और श्रम निरीक्षकों को अपने आवंटित निकाय में सप्ताह में दो दिन उपस्थित रहकर श्रम अधिनियमों के प्रवर्तन और श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यवाही की बात कही।

    अपर कलेक्टर ने जिला स्तर पर मुख्यतः शहरी क्षेत्र में संचालित खतरनाक इकाइयों को सूचीबद्ध कर श्रम अधिनियमोंऔद्योगिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रावधानों को लागू करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए और बाल श्रम उन्मूलन के लिए बाल एवं बंधक श्रम की संभावना वाले क्षेत्रों में सघन जांच एवं जागरूकता कार्यकम करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में सहायक श्रमायुक्त ने विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संचालित किए गए जागरूकता अभियान एवं अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी । बैठक में समितियों के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Pages