डेंगू से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान - DIGITAL MIRROR

BREAKING

डेंगू से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

  





जबलपुर

डेंगूचिकनगुनिया और मलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी जनसामान्य को देने आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इन टीमों द्वारा हाईकोर्टकलेक्ट्रेटक्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालयजेल लाइनरेतनाकाललपुरगौरीघाटभल्ला कॉलोनी एवं गुलौआ क्षेत्र में सघन लार्वा सर्वेविनिष्टीकरणकीटनाशी दवा का छिड़काव एवं लार्वा का डिमॉन्सट्रेशन करके लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीके बताए गए।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने लोगों से छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने देने की अपील की गई। साथ ही सप्ताह में एक बार टीनडब्बाबाल्टी आदि का पानी खाली कर उन्हें अच्छी तरह सुखानेसप्ताह में एक बार कूलर का पानी खाली करनेपानी के बर्तन टंकियों आदि को ढंक कर रखनेहैण्डपंप के आसपास पानी एकत्रित न होने देनेघर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भरनेपानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालने की सलाह भी दी गई। डेंगू एवं चिकुनगुनिया का मच्छर दिन के समय ही काटता है इसलिये लोगों से दिन के समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने का आग्रह भी किया गया।

Pages