उमारिया । संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमरिया, म0प्र0 द्वारा एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं ‘‘संविधान के 74 वर्ष अपेक्षाएं एवं उपलब्धियां‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। तत्पश्चात् ए0डी0आर0 सेंटर, उमरिया के सभागार में आयोजित संविधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मो व जातियों की भारत की 140 करोड़ो की आबादी को एकजुट करके रखता है। संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं। इसमें जुड़े मौलिक कर्त्तव्य हमें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराते है।
प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा भारतीय संविधान के बारे में नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों का प्रचार करने के उद्देश्य से संविधान दिवस मनाया जाता है। संविधान ही है जो हमें एक स्वतंत्र राष्ट्र का स्वतंत्र नागरिक होने का एहसास कराता है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक कर्त्तव्यों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि यदि नागरिक अपने कर्त्तव्य का पालन करें तो उन्हें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश महोदय कुटुम्ब न्यायालय अवधेश कुमार गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आर.एस. कनौजिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर.पी. अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड धर्मेन्द्र खण्डायत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खालिदा तनवीर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमृता मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दिव्या विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अपूर्व मेहरोत्रा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एलएडीसीएस के समस्त अधिकारीगण, जिला न्यायालय उमरिया के समस्त कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण सम्मिलित रहे। उक्त कार्यक्रम में लगभग 85 आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा द्वारा किया गया।