सीएम योगी नोएडा को देंगे सौगात, आज पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर का करेंगे शुभारंभ - DIGITAL MIRROR

BREAKING

सीएम योगी नोएडा को देंगे सौगात, आज पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वो गौतमबुद्ध नगर के दो दिन के दौरे पर हैं। रविवार शाम सीएम योगी नोएडा में पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 
 

शाम करीब साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क पहुंचेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर में रहेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पार्क से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नोएडा यातायात पुलिस ने कहा कि सेक्टर 108 में नए आयुक्त कार्यालय के आस-पास के मार्गों पर रविवार शाम साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक पाबंदियां होंगी।

2821 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-38ए स्थित बॉटेनिक गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग में नोएडा प्राधिकरण की 2821 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह सभी परियोजनाएं लोगों के लिए काफी फायदेमंद होंगी। लोग काफी समय से इनका इंतजार कर रहे हैं।

सेक्टर-39 के जिला अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन स्वास्थ्य उपकरण, मशीनरी व फर्नीचर आदि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करनी है। इसके बाद करीब एक माह में स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। सेक्टर-38ए स्थित बॉटेनिक गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग और सेक्टर-5 में भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी चल रही है।


 



शनिवार को जिलाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए की थी बैठक


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को ग्रेटर नोएडा आगमन की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने वालों की सूची तैयार की गई। संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई।
 
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर हैलीपैड पर की जाने वाली व्यवस्थाएं, कार्यक्रमों में अधिकारियों की ड्यूटी व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिन-जिन गणमान्य व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम निर्धारित होना है उसके संबंध में संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी कर लें। 

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों की निर्धारित स्थानों पर समय पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते अपने सभी कार्यों को संबंधित अधिकारी पूरा करें, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय आदि मौजूद रहे।



Pages