कोरोना वायरस : 11 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट जारी, 'होम आइसोलेशन' में रहेंगे - DIGITAL MIRROR

BREAKING

कोरोना वायरस : 11 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट जारी, 'होम आइसोलेशन' में रहेंगे


 


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 11 देशों से आने वाले नागरिकों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, मलयेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, इटली और ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों को अगले 28 दिनों तक घर पर ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।


 

संयुक्त निदेशक संक्रामक रोग निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों के परिवारीजनों को भी मास्क लगाने और हाथों को साफ रखने को कहा गया है। छींकते-खांसते समय मुंह और नाक को ढंकने और तत्काल हाथ धोने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के स्टेट कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने शनिवार को जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि इन 11 देशों की यात्रा से लौटने के बाद यदि किसी यात्री को बुखार, जुकाम, कफ या सांस लेने में दिक्कत है तो वह तुरंत स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करें।

स्वास्थ्य विभाग ने इटली, ईरान, सिंगापुर और कोरिया की यात्रा से बचने की भी सलाह दी है। विदेश यात्रा से लौटने वाले किसी भी यात्री के नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करके आइसोलेशन में रखा जाएगा।


Pages