जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में शनिवार रात एक अधिकारी की झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता झोपड़ी में ही था। पत्नी को सकुशल बाहर निकालने के साथ ही वह अपने पालतू कुत्ते को बचाने में जुट गए।
इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एसएसटीसी गुलमर्ग से जुड़े कॉर्प्स सिग्नल के मेजर अंकित बुधराजा ने अपने पालतू कुत्ते को तो बचा लिया लेकिन अधिक झुलस जाने के कारण उनकी जान चली गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस की सहायता से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी के शव को आगे की चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल तांगमार में स्थानांतरित कर दिया गया है।