उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई दिन चली खौफनाक हिंसा के बाद अब जिंदगी आहिस्ता-आहिस्ता अपने कदम बढ़ाने लगी है। धारा-144 के बीच हिंसाग्रस्त इलाके में चहल-पहल दिखने लगी है। तनाव वाले इलाकों में ज्यादातर दुकानें खुल गई। वहीं शाहीन बाग में एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया था। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया है।यहां पढ़ें हर अपडेट-
लाइव अपडेट
04:02 PM, 01-MAR-2020
भागीरथी नाले से दो शव बरामद
रविवार दोपहर भागिरथी विहार नाले में दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की संख्या अब 42 से बढ़कर 45 हो गई है। फिलहाल आज मिलने वाले किसी भी शव की पहचान नहीं हुई है।
02:51 PM, 01-MAR-2020
डीसीपी अमित शर्मा से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर एसएन श्रिवास्तव
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रिवास्तव आज पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे।डीसीपी अमित शर्मा 24 फरवरी को गोकुलपुरी हिंसा के दौरान घायल हो गए थे।
02:35 PM, 01-MAR-2020
गोकुलपुरी में मिला एक और शव
रविवार सुबह गोकुलपुरी इलाके से एक और शव बरामद होने की खबर आई। गोकुलपुरी में आज सुबह नाले से एक शव मिल है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नाले से बाहर निकाला और जांच शुरू की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस व्यक्ति की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हुई या उसके पीछे कोई और वजह है।
01:12 PM, 01-MAR-2020
धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पहुंचे भजनपुरा
दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में से एक भजनपुरा के हालात का जायजा लेने और लोगों से मुलाकात करने के लिए धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पहुंचे। उन्होंने शांति की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ मुआवजे से काम नहीं चलेगा।। बहुत कुछ की जरूरत है।
01:11 PM, 01-MAR-2020
हिंसा के खिलाफ शांति मार्च
आज सुबह 08:00 बजे मदनपुर खादर और सरिता विहार के लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ शांति मार्च निकाला, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार और शाहीन बाग को जोड़ने वाली सड़क बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
12:51 PM, 01-MAR-2020
प्रतिदिन शाम चार बजे तक खुलेंगे उत्तर पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक
मंत्री सत्येंद्र जैन ने घोषणा की कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक रविवार समेत सप्ताह के सभी दिन शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। कुछ ऐसे इलाके जहां हिंसा भड़कने के डर से मोहल्ला क्लीनिक के स्थानीय कर्मचारी काम पर आने को तैयार नहीं हैं, उन्हें पुलिस की सहायता से सुरक्षा का आश्वासन देकर समझाना जाएगा।
12:21 PM, 01-MAR-2020
मोहम्मद अनीस को ओडिशा के मुख्यमंत्री की ओर से 10 लाख रुपये
दिल्ली हिंसा में खजूरी खास इलाके में स्थित अपना मकान खोने वाले बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 लाख रुपये की घोषणा की है। मोहम्मद अनीस को यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। अनीस वर्तमान में ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाके मलकानगिरी में 9वीं बटालियन में तैनात हैं।
11:50 AM, 01-MAR-2020
प्रदर्शन वापस लेने के लिए पुलिस ने दबाव बनाया: हिंदू सेना
हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया।
11:39 AM, 01-MAR-2020
12 टुकडियां शाहीन बाग में तैनात
अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
11:30 AM, 01-MAR-2020
एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि समय से किए हस्तक्षेप के कारण हिंदू सेना ने प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया है, लेकिन हमने यहां एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है।
11:24 AM, 01-MAR-2020
हिंदू सेना ने शाहीन बाग खाली कराने का आह्वान किया था
दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार को एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की, जहां कई महिलाएं सीएए के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं। पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया। हालांकि शनिवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया।
11:00 AM, 01-MAR-2020
हिंसा प्रभावित इलाकों में जाएंगे श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर आज दोपहर एक बजे के करीब उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाएंगे।
10:29 AM, 01-MAR-2020
शाहीन बाग में धारा 144 लागू
पुलिस ने शाहीन बाग में एक बैनर लगाया है, जिसमें आईपीसी की धारा 144 लागू होने की सूचना है। बैनर में साफ लिखा हुआ है कि इस क्षेत्र में किसी तरह का प्रदर्शन करने या एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
10:24 AM, 01-MAR-2020
प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील
शाहीन बाग में भारी संख्या में पहुंची पुलिस वहां बैठे प्रदर्शनकारियों से विरोध खत्म कर रास्ता खाली करने की अपील कर रही है।
10:19 AM, 01-MAR-2020
एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम
भारी सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर शाहीन बाग संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
10:03 AM, 01-MAR-2020
दिल्ली: शाहीन बाग में सुरक्षा कड़ी, भागीरथी नाले में मिले दो और शव
करीब दो महीने से नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच रविवार सुबह अचानक शाहीन बाग में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।