अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव: आज से ऋषिकेश में बहेगी योग की गंगा, सीएम योगी ने किया शुभारंभ - DIGITAL MIRROR

BREAKING

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव: आज से ऋषिकेश में बहेगी योग की गंगा, सीएम योगी ने किया शुभारंभ


 

योग को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में योग प्रेमी जुटे हैं। महोत्सव का आयोजन एक से सात मार्च तक मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट में गढ़वाल मंडल विकास निगम व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से किया जा रहा है।
 

 

सीएम योगी ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा की पसंद है। आज योग के जरिए विश्व भर से 193 देश जुड़ चुके हैं। योगेश प्राचीन विधा को दुनिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा। इसके लिए प्रत्येक भारतवासी और योग प्रेमी को उनका अभिनंदन करना चाहिए।

इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , जूना अखाड़ा अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, गोपाल दास महाराज, योगिनी ऊषा माता, मेयर अनीता ममगाई, पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी, जीएमवीएन एमडी युवा श्रीवास्तव, जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर सिंह भी शामिल रहे। 


700 योग साधकों का हुआ पंजीकरण



वहीं, आज से परमार्थ निकेतन में शुरू हो रहे 31वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहृलाद पटेल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आयुष मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में अब तक 700 से अधिक योग साधक अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
 
परमार्थ निकेतन के अनुसार, रविवार से होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचने वाले अतिथियों का परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमार भारतीय परंपरानुसार के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत करेंगे। महोत्सव में विश्व विख्यात सूफी गायक कैलाश खेर अपने कैलाशा बैंड के संगीत की प्रस्तुति देंगे। वहीं प्रख्यात ड्रम एवं ताल वादक शिवमणि और रूना रिजवी संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देंगे।



Pages