8वीं और 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से, कंट्रोल रूम गठित, 48 घंटे पहले लागू होगी धारा -144 - DIGITAL MIRROR

BREAKING

8वीं और 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से, कंट्रोल रूम गठित, 48 घंटे पहले लागू होगी धारा -144


पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से ली जाने वाली 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाओं को नकल मुक्त करवाने के लिए बोर्ड की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्त न आए इसके लिए बोर्ड की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा। परीक्षा में छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। परीक्षा के लिए स्पेशल उड़न दस्ते भी गठित कर दिए गए हैं।
 

अकादमिक वर्ष 2019-20 की 8वीं की सालाना परीक्षा में तीन लाख 18 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा के लिए 2330 केंद्र बनाए गए हैं। 12वीं की परीक्षा में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी 2700 से अधिक परीक्षा केंद्र में बैठेंगे। 

परीक्षा से 48 घंटे पहले धारा -144 लागू
बोर्ड के मुताबिक परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को जिला परीक्षा केंद्रों का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। उक्त अधिकारी प्रश्न पत्र की सुरक्षा, परीक्षा केंद्रों की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। साथ ही हेड क्वार्टर की हिदायत के अनुसार उड़न दस्तों के प्रबंधों की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

परीक्षा केंद्रों के क्षेत्र में परीक्षा समय से 48 घंटे पहले धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में जरूरत अनुसार सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित कर दिए गए हैं। सारे मामले की संजीदगी रखने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है।

जिनके बच्चे परीक्षा केंद्र में, उनकी नहीं लगेगी ड्यूटी
परीक्षा केंद्रों में ऐसे स्टाफ को तैनात नहीं किया जाएगा, जिनके विद्यार्थी उस परीक्षा केंद्रों में पढ़ रहे हैं। आम तौर परीक्षा का समय तीन घंटे में पूरा होता है जबकि परीक्षार्थी को पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं, विशेष जरूरत वाले विद्यार्थियों को बीस मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं हो पाएगा।

Pages