योगी सरकार में आबकारी मंत्री ने दी खाल खिंचवाने की धमकी, महिला की शिकायत पर युवक को किया फोन - DIGITAL MIRROR

BREAKING

योगी सरकार में आबकारी मंत्री ने दी खाल खिंचवाने की धमकी, महिला की शिकायत पर युवक को किया फोन


 


मैनपुरी जनपद के भोगांव क्षेत्र निवासी युवक को फोन करके आबकारी मंत्री ने उसे खाल खिंचवाने की धमकी दे दी। ऑडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को जिले में राजनीति गर्मा गई। 


 

वायरल हुए ऑडियो में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने राज ठाकुर नाम के एक युवक को फोन किया है। बातचीत में वह युवक द्वारा भोगांव क्षेत्र की एक महिला को गाली देने की बात कहते हैं। इस पर युवक अपना पक्ष रखता है तो मंत्री जी भड़क जाते हैं। वह उसे खाल खिंचवाने की धमकी देते हैं।

इसके साथ ही आबकारी मंत्री गाली-गलौज के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हैं। राज ठाकुर की ओर से कहा जाता है कि महिला ने भी उसके साथ गली गलौज की है। यह हमारे गांव का मामला है।



 



ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी के जिला स्तरीय नेता सफाई देने में लगे हैं। उनका कहना है कि युवक महिला की बेटी को मैसेज भेजकर परेशान करता है। महिला ने जनता दरबार में इसकी शिकायत आबकारी मंत्री से की थी। युवक को समझाने के लिए आबकारी मंत्री ने फोन किया, तो आरोपी युवक अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ। मामला आबकारी मंत्री से जुड़ा होने के कारण भाजपा नेताओं ने खुलकर अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया।

बेटी को करता है एसएमएस 
बातचीत में आबकारी मंत्री ने युवक को सुधर जाने की सलाह दी। उन्होंने युवक द्वारा महिला की बेटी को एसएमएस भेजने की बात भी कही है। इस पर युवक ने खुद उसके मोबाइल पर हाय हैलो आने की बात कही है।

युवक किशोरी के मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता है। मां ने शिकायत दर्ज कराई तो युवक ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। मैनपुरी में जन सुनवाई के दौरान महिला ने रोते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। युवक को समझाने के लिए फोन किया गया था।  मेरी जगह कोई और होता तो उसे भी इस तरह के बर्ताव पर गुस्सा आ जाता।  -रामनरेश अग्निहोत्री,  आबकारी मंत्री



Pages