राजस्थान में एक बरात की बस नदी में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को बूंदी में कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर बरातियों को ले जा रही बस के मेज नदी में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार बस में करीब 30 लोग सवार थे जिनमें से 25 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। उपखंड अधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से बरातियों से भरी बस मेज नदी में गिर गई। बस में सवार सभी लोग कोटा के रहने वाले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरात कोटा से मायरा जा रही थी।
सीएम गहलोत ने जाहिर किया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 25 लोग एक बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
वहीं इस हादसे पर सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है। बनीलाल ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बूंदी जिले की मेज नदी के पुल से बरात की एक बस नदी में गिरने से कई लोगो की मृत्यु हो जाने के दुःखद समाचार प्राप्त हो रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, राजस्थान सरकार और एसडीआरएफ टीम से त्वरित मदद करने की अपील करता हूं।