बलात्कार और मासूमों से हो रहे यौन शोषण के बढ़ते मामलों के जल्द से जल्द निपटारे के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में सात और हरियाणा में 16 स्पेशल कोर्ट गठित कर दी हैं। इन अदालतों में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज स्तर के अधिकारियों को नामित किया गया है। पंजाब के तीन जिलों में सात स्पेशल कोर्ट गठित की गई हैं । हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों को 28 फरवरी से पहले कार्यभार संभालने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इनमें लुधियाना में चार स्पेशल कोर्ट बनाई गई हैं। लखविंदर कौर दुग्गल, रश्मि शर्मा, कुलभूषण कुमार और जरनैल सिंह को इनका कार्यभार सौंपा गया है।
जबकि अमृतसर में हरदीप सिंह और फिरोजपुर में रजनी छोकरा को भेजा गया है। इसी तरह हरियाणा में आरती सिंह को अंबाला, हरशैली चौधरी को भिवानी, जैसमीन शर्मा को फरीदाबाद, भावना जैन को गुरुग्राम, गुरवींद्र कौर को जींद, सौरभ गुसांई को करनाल, मधु खन्ना को मेवात, महेश कुमार को पलवल, सुमित गर्ग को पानीपत, जसबीर सिंह को रोहतक, परमिंदर कौर को सोनीपत, पायल बंसल यमुना नगर, बलवंत सिंह फतेहाबाद, सीमा सिंघल को हिसार, मनीष दुआ को कुरुक्षेत्र और अनिल कुमार को सिरसा में स्पेशल पॉक्सो (फास्ट ट्रैक) कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन नियुक्त किया गया है।