मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे बजट, सूटकेस नहीं टैब लेकर पहुंचे - DIGITAL MIRROR

BREAKING

मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे बजट, सूटकेस नहीं टैब लेकर पहुंचे


 



खास बातें



हरियाणा का वर्ष 2020-21 का बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया। बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट है। सीएम मनोहर लाल सूटकेस की जगह टैब लेकर विधानसभा पहुंचे। ऐसा करके उन्होंने पुरानी चली आ रही प्रथा खत्म की। पहले अटैची या थैला लेकर बजट पेश करने जाते थे। लेकिन टैब लाकर मनोहर लाल ने डिजिटल इंडिया के नारे को साकार है।



लाइव अपडेट




12:39 PM, 28-FEB-2020

इस बार कुल 142343.78 करोड़ का बजट है। 2019-20 के बजट की तुलना में इस बार 7.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कर्ज बढ़कर 198700 करोड़ हो गया है। बजट में इस बार कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय विभागों का फंड बढ़ाया गया है।


 



बजट से पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि बजट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण व नगरीय विकास और सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता का जीवन सुगम व सुविधायुक्त हो।



12:17 PM, 28-FEB-2020

सीएम मनोहर लाल सूटकेस की जगह टैब लेकर विधानसभा पहुंचे। ऐसा करके उन्होंने पुरानी चली आ रही प्रथा खत्म की। पहले अटैची या थैला लेकर बजट पेश करने जाते थे। लेकिन टैब लाकर मनोहर लाल ने डिजिटल इंडिया के नारे को साकार है।


12:28 AM, 28-FEB-2020

Haryana Budget: मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे बजट, सूटकेस नहीं टैब लेकर पहुंचे


हरियाणा का वर्ष 2020-21 का बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश कर रहे हैं। बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट है। बजट पेश करने से पहले सीएम ने कहा है कि बजट सबके हित में है। मैं पूरे हरियाणा का हूं और सारी जनता मेरी है। हर वर्ग का ख्याल बजट में रखा गया है। बजट से पहले सभी वर्गों से प्री-बजट बैठकों में सुझाव लिए गए हैं। चाहे वह अधिकारी हों, विधायक हों, नेता या अन्य कोई वर्ग हो।

Pages