मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति जी के आगमन और विकास पर की चर्चा - DIGITAL MIRROR

BREAKING

मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति जी के आगमन और विकास पर की चर्चा

जबलपुर- मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहन्ती, प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव नगरीय विकास संजय दुबे, प्रमुख सचिव लोक निर्माण मलय श्रीवास्तव, महाधिवक्ता शशांक शेखर और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने म.प्र. उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बार रूम में महामहिम राष्ट्रपति जी के जबलपुर आगमन तथा कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्थाओं और महाकौशल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये चर्चा की । 


     मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहन्ती ने बताया कि अधिकारियों के साथ इंतजाम और सुरक्षा के प्रत्येक बिन्दु पर विचार कर दिशा-निर्देश दिये गये हैं। तदानुसार सभी व्यवस्थायें समय पूर्व पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में विकास और कल्याण के लिये कार्य करने की बहुत संभावनायें हैं। जबलपुर बड़े से बड़े कार्यक्रमों-समारोहों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में पूर्ण सक्षम है। 


     मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य शासन ने जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र के सर्वांगीण और तेज विकास के लिये फोकस किया है। यहां अधोसंरचना विकास, यातायात, उद्योग धंधों की स्थापना, पर्यटन, सांस्कृतिक विकास, धर्म, रोजगारमूलक कार्यों, आर्थिक गतिविधियों का विस्तार, स्वरोजगार, चिकित्सा, न्याय, समाज कल्याण आदि प्राय: सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महाकौशल में उन्नति के लिये परिवर्तन दिखेगा।     


Pages