कुंभ 2021: खुले में शौच से मुक्त होगा मेलाक्षेत्र, नगर निगम बनाएगा 100 सीटर टॉयलेट कांपलेक्स - DIGITAL MIRROR

BREAKING

कुंभ 2021: खुले में शौच से मुक्त होगा मेलाक्षेत्र, नगर निगम बनाएगा 100 सीटर टॉयलेट कांपलेक्स


 


विस्तार


हरिद्वार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुंभ 2021 से पूर्व नगर निगम एक 100 सीट के टॉयलेट कांपलेक्स का निर्माण कराएगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन में नगर निगम का 98 लाख रुपये की धनराशि मिली है। टॉयलेट कांपलेक्स के निर्माण में एक सीट की कीमत 98 हजार रुपये निर्धारित है। 
 

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि टॉयलेट कांपलेक्स बनाने के लिए जमीन चयन के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही डीपीआर बनाने के साथ ही निविदा प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश निर्माण विभाग को दिया गया है।


 


टॉयलेट कांपलेक्स महिला और पुरुष दोनों के लिए बनाए जाने हैं। विकलांग व्यक्तियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा जाएगा।

सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार टॉयलेट कांपलेक्स के लिए ललतारौ, पंतद्वीप पार्किंग, मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर), दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल के नजदीक, पुल जटवाड़ा ज्वालापुर, दुर्गा चौक ज्वालापुर और सर्वानंद घाट भूपतवाला क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है।

दक्षेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अखाड़ा वालों से जगह मांगी जाएगी। इस क्षेत्र में टॉयलेट कांपलेक्स की जरूरत है। 


Pages