बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने नापाक हरकतें नहीं छोड़ी हैं। एलओसी पर लगातार सीजफायर तोड़ा गया। सेना पर हमलों की कोशिश की गई। बैट हमले और घुसपैठ के प्रयास हुए। रिहायशी इलाकों को टारगेट किया गया। हर दिन औसतन चार बार सीजफायर तोड़ा गया। एलओसी पर आतंकियों से लोहा लेते हुए 16 जवान शहीद भी हुए हैं।
पिछले एक साल में पाकिस्तान ने एलओसी पर 2500 से अधिक बार सीजफायर तोड़ा है। इस दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कम से कम एक साल में पाकिस्तान के 50 सैनिकों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया। एलओसी से घुसपैठ करते हुए तीन दर्जन से अधिक आतंकी भी मारे गए।
आतंकियों ने एक साल में एलओसी से 60 बार घुसपैठ की कोशिश की है। सीमा पर लगातार तनाव रहने से एलओसी के पास रहने वाले लोग भी परेशान है। पाकिस्तान रिहायशी इलाकों को टारगेट कर रहा है। इसमें एक दर्जन नागरिकों की जान चली गई है।
एक साल में 163 आतंकी मारे गए
उधर, पाकिस्तान के बीते साल 163 आतंकी मारे गए हैं। इनमें से 40 आतंकी एलओसी पार करते हुए ढेर किए गए।