हिमाचलः महंगी हुई पौंग बांध की मछली, इस बार इतने रुपये प्रति किलो बिकेगी - DIGITAL MIRROR

BREAKING

हिमाचलः महंगी हुई पौंग बांध की मछली, इस बार इतने रुपये प्रति किलो बिकेगी

 



पौंग की मछली खाने का शौकीनों को अब अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। 31 मार्च के बाद पौंग बांध की मछली के दाम बढ़ जाएंगे। इस बार अधिकतर मत्स्य एकत्रीकरण सहकारी सभाओं में ठेके की बोलियां पहले से ज्यादा रेटों पर गई है। शुक्रवार को मत्स्य एकत्रीकरण सहकारी सभा खटियाड़ की बोली सभा के प्रधान प्रवीण कुमार और (एडीएफ) सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी पौंग बांध जय सिंह की अध्यक्षता में खटियाड़ में हुई। इसमें पिछले साल के मुकाबले इस बार मंहगे दामों पर मछली की बोली गई। 


 

बोली मे छह ठेकेदारों रछपाल सिंह निवासी तलवाड़ा, मानसिंह, मनोज कुमार खटियाड़, रमेश चंद, अशोक कुमार और करतार चंद ने बोली दी थी। रछपाल को ठेका मिला है। सर्दियों के दाम 265 प्रति किलो और गर्मियों में 180 रुपये प्रति किलो रहेंगे। बीते वर्ष पौंग बांध की मछली ठेकेदार ने सर्दियों में 254 और गर्मियों में 165 रुपये की लगाई थी। सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी पौंग बांध जय सिंह ने बताया कि मछली के दाम बढ़ने से शिकारियों की आय में सुधार होगा और उनकी मछली के अब पहले से अच्छे दाम मिलेगें। 


Pages