एआईएसएफ ने महाकौशल कॉलेज में किया प्रदर्शन, प्राचार्या को दिया गया ज्ञापन, तत्काल की गई कार्रवाई तिमाही, छमाही परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दे रहा था प्रबंधन - DIGITAL MIRROR

BREAKING

एआईएसएफ ने महाकौशल कॉलेज में किया प्रदर्शन, प्राचार्या को दिया गया ज्ञापन, तत्काल की गई कार्रवाई तिमाही, छमाही परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दे रहा था प्रबंधन


 


जबलपुर। शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार को आल इंडिया स्टूडेंट फैडरेशन(एआईएसएफ) के छात्र नेता तनवीर हर्ष के नेतृत्व में जबलपुर ईकाई ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थित शिक्षा प्रणाली का विरोध किया गया। जिसमें समस्त छात्रों की तिमाही और अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुपस्थिति होने के कारण उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा रहा था। परीक्षा फार्म न भरने दिए जाने से छात्र कुछ हफ्तों से बहुत परेशान थे। इस समस्या के निराकरण के लिए एआईएसएफ के सभी छात्रों के द्वारा प्राचार्या को एक ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की गई। प्राचार्या ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्र नेता रोहित कुरील, शिवम पाठक, आयुष पांडे, शिवांश तिवारी आदि उपस्थित थे। 


Pages