छत्तीसगढ़: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार और अन्य सामान बरामद - DIGITAL MIRROR

BREAKING

छत्तीसगढ़: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार और अन्य सामान बरामद

छत्तीसगढ़ में कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके में बुधवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ में हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं हालांकि, मुठभेड़ स्थल से नक्सली भागने में सफल रहे।


 


बता दें कि इससे पहले बीजापुर में सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। संयुक्त टीम ने बीजापुर जिले से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से चार नक्सलियों पर पिछले साल नवंबर में आईईडी विस्फोट में शामिल होने के आरोप हैं।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और जिला बल की एक टीम ने बसागुडा गांव के पास जंगल से इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उइका शंभू (32), पूनेम बुधू (26), सेमला पोडिया (29) और पूनेम मोटू (22) ने पिछले साल 22 नवंबर को सारकेगुडा और तरेम गांवों के बीच आईईडी लगाकर विस्फोट किया था, जिससे एक जवान घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में उइका सुकमा (32), ओयम सोमलू (24) और डोडी आयटू (38) शामिल हैं। ये तीनों सुकमा तरेम में एक ग्रामीण की हत्या में संलिप्त थे।


Pages