बिहार में एनआरसी-एनपीआर पर प्रस्ताव, तेजस्वी बोले- शाह को हजार किमी पीछे धकेला - DIGITAL MIRROR

BREAKING

बिहार में एनआरसी-एनपीआर पर प्रस्ताव, तेजस्वी बोले- शाह को हजार किमी पीछे धकेला


 

बिहार में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को उसके 2010 के प्रारूप में लागू न करने को लेकर विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी का कहना है कि हम सभी ने मिलकर अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेल दिया है।

अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेला


बिहार सरकार के एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पास किए प्रस्ताव पर तेजस्वी ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'अमित शाह कहते थे हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। आज हम सब लोगों ने मिलकर, राजद ने उनको हजार किलोमीटर पीछे ढकेलने का काम किया है।'



 




 

एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित


बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। इसके अलावा एनपीआर को भी 2010 के पुराने प्रारूप के अनुरूप ही लागू किया जाएगा। बिहार विधानसभा में मंगलवार को यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नीतीश पहले ही इस संबंध में सरकार का पक्ष स्पष्ट कर चुके थे। बिहार विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र को एनपीआर के फॉर्म में विवादित खंड को हटाने का निवेदन किया है।

तेजस्वी का ट्वीट


विधानसभा में एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'एनआरसी और एनपीआर पर विधानसभा में सर्वसम्मति से हमारा प्रस्ताव पारित होने के बाद हम राज्य सरकार से पूरजोर मांग करते है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने एवं मानवता विरोधी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भी इसी सत्र में संकल्प प्रस्ताव पास किया जाए अन्यथा हमारी लड़ाई जारी रहेगी।'

Pages